बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ यानी चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के नोटिस को देख सकते है.


जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को दोपहर 12:00 से लेकर  2:00 तक आयोजित होगी और यह प्रिलिमनरी परीक्षा राज्य के 21 जिला मुख्यालयों में आयोजित कराई जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने के एक हफ्ते पहले अपलोड होगा.इस भर्ती के पदों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. आयोग द्वारा आयोजित इस प्रिलिमनरी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


जानिए कैसे डाउनलोड कर पाएंगे उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड



  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जायें.

  • उसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें.

  • फिर एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए अपना प्रवेश पत्र को उम्मीदवार डाउनलोड करें.

  • सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देश को जरूर पढ़ें.


​​युवाओं के लिए खुशखबरी: जल्द यूपी पुलिस में होगी बंपर पदों पर भर्तियां, शासन ने दी मंजूरी


​यहां निकली है महिलाओं के लिए वैकेंसी, जानें कैसे करना होगा आवेदन, ये है आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI