तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने तेलंगाना स्टेट प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APP) के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तेलंगाना पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tslprb.in/  पर जाकर  नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हुई है और अप्लाई करने लास्ट डेट  लास्ट डेट 29 अगस्त है.गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तेलंगाना स्टेट प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APP) के 151 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.

तेलंगाना Police Recruitment  2021 आयु सीमाअसिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APP) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशनउम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री और एक केंद्रीय अधिनियम, प्रांतीय अधिनियम, या राज्य अधिनियम, या विश्वविद्यालय अनुदान द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान के तहत स्थापित या निगमित भारतीय विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री (एलएलबी / बीएल) होनी चाहिए. इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद पांच साल का कानून पाठ्यक्रम पूरा करने वाले उम्मीदवार भी एलिजिबल हैं.

तेलंगाना Police Recruitment  2021 आवेदन शुल्कअसिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (APP) के पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 1500 रुपये है और तेलंगाना राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 है.

तेलंगाना Police Recruitment - आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.tslprb.in/ पर जाएं.
  • होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

 ये भी पढ़ें

BPSC Exam Dates 2021: बिहार 67वीं कंबाइंड प्री एग्जाम सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, यहां करें चेक

Mumbai University PG Admission 2021: PG कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI