SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल और सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स के पदों (SBI Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 मई यानी आज से शुरू हुई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 जून 2022 है. वहीं आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 641 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
SBI Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 मई 2022ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2022
SBI Recruitment 2022: कुल पदों पर वैकेंसी चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – 503चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – 130सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (SO-AC) – 8
SBI Recruitment 2022 : सैलरी डिटेल्स चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) – 36,000 रुपये प्रतिमाह चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल (सीएमएस-एसी) – 41,000 रुपये प्रतिमाहसपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) – 41,000 रुपये प्रतिमाह SBI Recruitment 2022: आयुसीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
SBI Recruitment 2022 : चयन प्रक्रियाइन पदों पर चयन प्रक्रिया इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. ये भी पढ़ेंUPSC: आज जारी किया जाएगा यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन, इस दिन होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI