SSC SI Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और CAPF 2019 की भर्ती के लिए फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाकर वैंकेंसी लिस्ट चेक कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए कुल 211 वैकेंसी नोटिफाई की गई हैं, जिनमें से 132 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 79 महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं. CAPF में सब-इंस्पेक्टर (GD) के लिए 2534 वैकेंसी नोटिफाई की गई हैं. एएसआई (ASI) पद के लिए कोई वैकेंसी निर्धारित नहीं की गई हैं.


SSC ने डिटेल्ड ऑप्शन फॉर्म भी जारी किया है
SSC ने उम्मीदवारों के लिए उनके पसंदीदा क्रम के अनुसार सर्विसेज में अपनी प्रिफरेंस को चिह्नित करने के लिए एक डिटेल्ड ऑप्शन फॉर्म (DOF) भी जारी किया है. उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में सब इंस्पेक्टर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सब-इंस्पेक्टर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) में सब-इंस्पेक्टर और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सब इंस्पेक्टर के लिए वरीयता क्रम का जिक्र करना होगा ,


कुल 5572 उम्मीदवारों ने PET और PST के लिए क्वालीफाई किया है
SSC ने इससे पहले PET/PST 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब पेपर II के लिए उपस्थित होंगे. कुल 5572 उम्मीदवारों ने फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) क्वालिफाई किया है.


ये भी पढ़ें


DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की आज लास्ट डेट, अब तक डीयू को मिले 43412 आवेदन


MHT CET 2021: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने की आज अंतिम तारीख, 28 अक्टूबर तक घोषित होगा फाइनल रिजल्ट



 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI