SSC JE Admit Card 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस भर्ती परीक्षा के पहले पेपर का आयोजन 22-24 मार्च को किया जाएगा. कमीशन ने पिछले साल अक्टूबर में इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. पिछले दिनों कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. लाखों अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


कब मांगे गए थे आवेदन


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई 2020 में जारी किया था. अक्टूबर 2020 से आवेदन मांगे गए थे. अब कमीशन ने पहली परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


इन पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट  https://ssc.nic.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. जैसे ही अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड इसमें डालेंगे, उनके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा.


इन बातों का रखें ध्यान


अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. वहां आपको परीक्षा के दौरान कौन-सा सामान ले जाना है, इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आप अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज एक फोटो जरूर ले जाएं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI