कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न SSC एग्जाम्स 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल स्किल टेस्ट, जूनियर इंजीनियर पेपर II, मल्टी-टास्किंग स्टाफ या एमटीएस पेपर I और स्टेनोग्राफर C एंड D स्किल टेस्ट के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है. वहीं SSC CGL टियर I परीक्षा 2020 अगले सप्ताह से शुरू होगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
महामारी की स्थिति को देखते हुए एग्जाम शेड्यूल में बदलाव संभवSSC परीक्षाओं 2021 के एग्जाम शेड्यूल से संबंधित नोटिस में यह भी कहा गया है कि एग्जाम की तारीखों में कोविड-19 महामारी की स्थितियों को देखते हुए बदलाव किया जा सकता है. इसलिए आयोग ने सभी उम्मीदवारों को अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करने के लिए कहा है.SSC एग्जाम डेट 2021 पर आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "उपरोक्त शेड्यूल कोविड 19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है." बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के अंडर ज्यादातर परीक्षाएं देश में कोविड 19 महामारी के कारण पहले स्थगित कर दी गई थीं.
SSC एग्जाम तारीखें 2021कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 स्किल टेस्ट - 15 और 16 सितंबर 2021जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2020 पेपर II - 26 सितंबर 2021मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2020 पेपर I - 5 से 20 अक्टूबर 2021स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2019 स्किल टेस्ट - 21 और 22 अक्टूबर 2021
फिलहाल अक्टूबर-सितंबर में होने वाली परीक्षाओं की तिथि की गई है घोषितउम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC परीक्षा तिथि 2021 के बारे में और अपडेट के लिए रेग्यूलर बेस पर आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें. आयोग कोविड- 19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित करेगा. गौरतलब है कि तारीखों की घोषणा केवल उन परीक्षाओं के लिए की गई है जो सितंबर और अक्टूबर के महीने में आयोजित होने वाली हैं. ये भी पढ़ें
JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल
DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI