HURL Recruitment 2021: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. नॉन एग्जीक्यूटिव के 513 पदों पर ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन एचयूआरएल द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2021 है. सभी कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फीस 16 अगस्त तक ही जमा करनी होगी. फिलहाल इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तारीख घोषित होने की संभावना है. 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा 
कुछ पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों पर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें, तो अलग-अलग पदों पर अधिकतम उम्र 25 से लेकर 35 वर्ष तक है. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एचयूआरएल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


एप्लिकेशन फीस 
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 300 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये एप्लिकेशन देनी होगी. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


ये है आवेदन की प्रक्रिया 
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://hurl.onlineregistrationform.org/HURL पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. आप इस https://hurl.onlineregistrationform.org/HURLDOC/Advertisement.pdf लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें. 


यह भी पढ़ेंः CGPSC AE Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकाली गई भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI