SSC CHSL Tier-1 Examination 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2019 टियर-1 परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का स्टेटस जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने SSC CHSL टियर-1 परीक्षा के लिए आवेदन किया था. वे अपने स्टेटस को कर्मचारी चयन आयोग की रीजनल ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.  जिस पर अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि, शहर और केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


SSC CHSL Tier-1 परीक्षा कार्यक्रम

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2019 टियर-1 की परीक्षा 17 मार्च 2020 से 28 मार्च 2020 के बीच आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन माध्यम से तीन पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर बाद 1.00 बजे से 2.00 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4.00 बजे से 5.00 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है.

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर रिपोर्ट करें. क्योंकि परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी.

अभ्यर्थियों की संख्या

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा 2019 में देश भर में लगभग 41 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि इन अभ्यर्थियों में से 11,06,041 अभ्यर्थी केवल मध्य क्षेत्र के अंतर्गत शामिल होंगे.

SSC CHSL टियर-1 परीक्षा के समय ध्यान देने योग्य बातें

अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश-पत्र  के साथ एक आईडी भी लेकर आयें. आईडी में अभ्यर्थी की फोटो लगी होनी चाहिए. परीक्षार्थी के प्रवेशपत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र  पर परीक्षार्थी के नाम, फोटो, पिता का नाम आदि के साथ जन्मतिथि अंकित होना अनिवार्य है. दोनों में कहीं पर भिन्नता होने पर परीक्षा हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. यदि पहचान पत्र पर जन्मतिथि अंकित नहीं है या प्रवेश पत्र से भिन्न है तो एक अतिरिक्त पहचान पत्र दिखाना होगा जिस पर अंकित जन्मतिथि प्रवेश पत्र से मेल खाती हो.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI