भारत सरकार में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के तहत विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती निकाली गई है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 तक है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन के लिए सिर्फ 5 दिन बचे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (SSC CHSL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इस भर्ती के तहत लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा एंट्री, शॉर्टिंग असिस्टेंट के रिक्त पद भरे जाएंगे. इस भर्ती (SSC CHSL Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 4726 पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तिथिऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 01 फरवरी 2022ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 07 मार्च 2022आयु सीमा आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. कैंडीडेट्स का जन्म 02-01-1995 से पहले और 01-01-2004 के बाद नहीं होना चाहिए. रिक्ति विवरणकुल पदों की संख्या- 4726 जानें शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- का भुगतान किया जाएगा.

जानें सैलरीलोअर डिवीजनल क्लर्क और जेएसए के लिए लेवल 2 के तहत सैलरी 19,900 से लेकर 63,200 रुपए तक होगी. पोस्टल असिस्टेंट (पीए) एण्ड शॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) के लिए लेवल 4 के मुताबिक सैलरी 25,500 से लेकर 81,100 रुपए तक होगी.

कैसे करें आवेदनस्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.स्टेप 2. ‘Combined Higher Secondary level Examinations, 2021 Apply’के लिंक पर जाएं. स्टेप 3. नए यूजर के तौर पर लॉगइन करें.स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और मांगी गई जानकारी भरें.

 
 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI