​DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (​​Delhi Subordinate Service Selection Board) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी तक है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) dsssbonline.nic.in पर जाकर जल्द आवेदन कर सकते हैं.


आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 151 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 10 रिक्त पदों पर भर्ती की होगी. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. ‌टियर 1 परीक्षा में अभ्यर्थियों से जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एबिलिटी, अर्थमैटिकल और  न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन, इंग्लिश लैंग्वेज और ‌कंप्रीहेंशन के अलावा संबंधित विषय से कुल 200 अंकों के 200 ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) सवाल पूछे जाएंगे. जिसके लिए अभ्यर्थियों (Applicants) को दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा.


​ये हैं जरूरी बातें 
सहायक इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 / 32 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. सहायक इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी. योग्य उम्मीदवार DSSSB Assistant Engineer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जिसके लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा.



 


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI