SHSB CHO Exam Date 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 2100 पदों पर निकाली गई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन लोगों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वह एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

हेल्थ सोसाइटी ने बीती 16 जुलाई से सीएचओ के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी और 29 जुलाई को आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई. इन पदों के लिए देश के हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 13 अगस्त 2021 को इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

इन स्टेप्स को अपनाकर डाउनलोड करें एडमिट कार्डजिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह नीचे दिए गए स्टेटस को अपनाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

1. सबसे पहले उम्मीदवार स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जाएं.

2. यहां उन्हें होम पेज पर इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करें. 

3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी, जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना होगा. 

4. इसके बाद आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल कर अपने पास रख लें. 

इन बातों का रखें ध्यानआप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी के अलावा यह भी बताया गया है कि आपको परीक्षा वाले दिन कौन-कौन से दस्तावेज केंद्र पर ले जाने होंगे. आप परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना आधार कार्ड, एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. 

कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का करना होगा पालनआप जल्द से जल्द कोविड की वैक्सीन लगवा लें और उसका सर्टिफिकेट भी परीक्षा केंद्र पर ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर आपसे यह सर्टिफिकेट भी मांगा जा सकता है. इसके अलावा आप परीक्षा देने मास्क लगाकर जाएं और वहां कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें. 

यह भी पढ़ेंः Career Guidance: बैंक PO की नौकरी है बेहद शानदार, यहां जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI