SSB Recruitment 2021: अगर आप इंटरमीडिएट पास कर चुके हैं, तो आपके पास सशस्त्र सीमा बल में हेड कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका है. एसएसबी ने पिछले दिनों हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्टीरियल) के 115 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. आवेदन की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2021 है. ऐसे में आप जल्द से जल्द एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. 


आवेदकों को 22 अगस्त तक ही एप्लीकेशन फीस भी जमा करके फॉर्म कंप्लीट करना होगा. यह नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा. इन तीनों चरण के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद उन्हें नौकरी मिल जाएगी. 


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास कर चुके उम्मीदवार हेड कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


शारीरिक योग्यता 
हेड कांस्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष कैंडिडेट्स की लंबाई 165 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट की लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष कैंडिडेट्स को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. इसके अलावा महिला कैंडिडेट्स को 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी. 


एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. अन्य सभी कैटेगरी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क हैं.एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है.


ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सशस्त्र सीमा बल की वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट के करियर सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे अच्छी तरह देख लें. इसमें आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. 


 यह भी पढ़ेंः GIC Admit Card 2021: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI