GIC Admit Card 2021: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऑफिसर के 44 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह जीआईसी की वेबसाइट www.gicofindia.com जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2021 को किया जाएगा. पिछली मार्च में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने नोटिफिकेशन जारी कर इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. जो लोग जीआईसी कि इस परीक्षा में पास होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे, उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा. 


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
1. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.gicofindia.com पर जाएं. 


2. होम पेज पर आपको careers का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा. 


3. यहां आपको Call Letter for the Recruitment of Scale I Officers examination लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा. 


4. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा. अपना विवरण दर्ज करने के बाद आपको लॉगइन पर क्लिक करना होगा.


5. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रख लें. 


6. एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. उसमें आपको परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज और वहां फॉलो किए जाने वाले नियमों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.


इन पदों पर होंगी भर्तियां
कॉरपोरेशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 44 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है. इसमें फाइनेंस चार्टर्ड अकाउंटेंट के 15, जनरल ऑफिसर के 15, लीगल ऑफिसर के 4 और इंश्योरेंस ऑफिसर के 10 पद हैं. मार्च 2021 में कॉरपोरेशन ने इन पदों पर आवेदन मांगे थे. 


यह भी पढ़ेंः KSP Police Recruitment 2021: 387 सिविल कांस्टेबल के पदों के लिए करें आवेदन, 6 सितंबर है लास्ट डेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI