रेलवे की सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 21 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया था. अधिसूचना के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा था कि SECR स्पोर्ट्स कोटा (Sports Quota) के तहत भर्ती अभ्यर्थियों की भर्ती करेगा. इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 21 रिक्त पदों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने के लिए आज अंतिम मौका है.

​​एसईसीआर रिक्ति विवरणदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी में 21 रिक्त पदों को भरेगा.

​​एसईसीआर पात्रता मानदंडउम्मीदवारों को किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय और इंट्रा नेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में सम्मानित किया जाना चाहिए. इसके अलावा अधिक जानकारी विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता चल सकेगी.

​​एसईसीआर वेतनखेल कोटे के तहत एसईसीआर में ग्रुप सी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 5200 रुपये से 20200 रुपये प्रति माह मिलेगा.

​​एसईसीआर चयन प्रक्रियाआमतौर पर रेलवे स्पोर्ट्स कोटा भर्ती चयन प्रक्रिया में स्पोर्ट्स रिकॉर्ड के आधार पर स्पोर्ट्स ट्रेल, मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.

​​एसईसीआर आवेदन शुल्कअनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना है.

एसईसीआर के लिए इस प्रकार करें आवेदन

 

  • चरण 1: ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खुलने के बाद.
  • चरण 2: एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) secr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
  • चरण 3: भर्ती पृष्ठ पर जाएं और आवेदन लिंक खोजें.
  • चरण 4: आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
  • चरण 5: आवेदन पत्र जमा करें.

​हाईकोर्ट में निकली बम्पर पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएशन पास जल्द करें आवेदन

​इनकम टैक्स विभाग में निकली कई पदों पर वैकेंसी, कम पढ़े लिखे भी कर सकते हैं आवेदन

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI