SCIL Vacancy 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट shipindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 16 जुलाई से शुरू हो गई है. जिसके लिए उम्मीदवार 16 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 46 पदों को भरा जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
- प्रबंधन: 17 पद
- वित्त: 10 पद
- एचआर: 10 पद
- लॉ: 5 पद
- फायर एंड सिक्योरिटी: 2 पद
- सिविल इंजीनियरिंग: 1 पद
- सीएस: 1 पद
पात्रता मानदंडइस भर्ती अभियान के तहत कई पदों पर भर्ती की जानी है. इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग मांगी गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा किया जाना है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा मुंबई (ठाणे और नवी मुंबई सहित), चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, गुवाहाटी और दिल्ली और एनसीआर में आयोजित की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
BDL Recruitment 2022: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में निकली इन पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
NIRF Top 10 Colleges: जानिए भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम, लिस्ट हुई जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI