ESIC Bharti 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- II जूनियर स्केल के 28 खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई तय की गई है. उम्मीदवार ईएसआई की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in की मदद से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ESIC Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा विशेषज्ञ ग्रेड- II (जूनियर स्केल) की 28 रिक्तियों को भरा जाएगा.
ESIC Recruitment 2022: आयु सीमाअधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 जुलाई को 45 वर्ष होनी चाहिए.
ESIC Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए आवेदकों को शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के भुगतान से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवारों (ईएसआईसी कर्मचारी), महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों को छूट दी गई है.
ESIC Recruitment 2022: ऐसे होगा चयनइन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. ESIC Recruitment 2022: यहां भेजें आवेदन पत्रउम्मीदवारों को प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ प्रोफार्मा में विधिवत भरा और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र 26 जुलाई तक जमा करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र अपर आयुक्त/क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई निगम, डीडीए कॉम्प्लेक्स सह कार्यालय, तीसरी और चौथी मंजिल, राजेंद्र प्लेस, राजेंद्र भवन, नई दिल्ली-110008 पर भेजना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI