भारतीय रिजर्ब बैंक चेन्नई ने बैंक के पार्ट टाइम चिकित्सा सलाहकार (बीएमसी) के 5 पदों पर भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. यह पद अनुबंध के आधार पर होगा. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 19 दिसंबर तक भेज सक्ते हैं. पदों का विवरण पार्ट टाइम चिकित्सा सलाहकार (बीएमसी)- 5 पद अनिवार्य योग्यताएं शैक्षिक योग्यताएं: अभ्यर्थी कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की हो. तथा कम से कम दो वर्ष किसी चिकित्सालय में एलोपैथ डॉक्टर के रूप में चिकित्सा की हो. आयु सीमा: कोई नहीं चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. व्हायानित उम्मीदवार के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कराया जायेगा. तत्पश्चात इन्हें नियुक्त किया जाएगा.  वेतनमान: उम्मीदवार को प्रतिघंटे 850 रूपये दिया जायेगा. समय और दिनों के बारें आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करें. आवेदन पत्र भेजने का पता क्षेत्रीय निदेशक मानव संसाधन प्रबंधन विभाग भारतीय रिजर्व बैंक फोर्ट ग्लेशिस, 16, राजाजी सलाई चेन्नई पिन-600001 आधिकारिक अधिसूचना

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI