सी-डैक मुंबई में तकनीकी, गैर तकनीकी और परियोजना अधिकारी के 6 पद रिक्त हैं. जिसे भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जो उम्मीदवार सी-डैक मुंबई में नौकरी चाहता है. वे अपने आवेदन पत्र 30 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं. भर्ती से सम्बंधित किसी जानकारी हेतु निम्नलिखित पते संपर्क कर सकते है.


पता

सी-डैक

गुलमोहर क्रास रोड नं. 9

जुहू, मुंबई – 400 049

महाराष्ट्र (इंडिया)

पदों का विवरण

  • तकनीकी-02 पद

  • गैर तकनीकी-03 पद

  • परियोजना अधिकारी (लीगल) -01 पद


आरक्षण: तकनीकी के 1 पद विकलांग हेतु आरक्षित है जबकि गैर तकनीकी के 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित  किया गया है.

नोट: अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें. केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जायेगा. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा.

प्रगत संगणन विकास केन्द्र (सी-डैक): सी-डैक भारत सरकार के इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक वैज्ञानिक संस्था है. सी-डैक, देश के आई.सी.टी. एवं ई. (सूचना, संचार तकनीकी एवं इलेक्‍ट्रानिक्‍स) क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास करने की भारत सरकार की एक स्वायत्त संस्‍था है। सी-डैक, चयनित बुनियादी क्षेत्रों में मार्केट की आवश्‍यकता के अनुसार बदलाव के अनुरूप एवं वैश्विक घटनाक्रमों के संदर्भ में राष्ट्रीय तकनीकी क्षमताओं को सुदृढ़ बनाने हेतु कार्य करती है.

आधिकारिक अधिसूचना 

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI