नई दिल्ली: ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने वन रक्षक के 806 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार वन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और और निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं, वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं.

वन रक्षक पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2019 है. उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान 29 नवंबर से 29 दिसंबर, 2019 तक ऑनलाइन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 30 दिसंबर, 2019 से 6 जनवरी, 2020 तक चालान डाउनलोड कर सकेंगे.

महत्‍वपूर्ण तारीखें

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 25-11-2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 29-12-2019

योग्‍यता

इस पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में 10th/ 12th//समकक्ष होना चाहिए.

सैलरी इस पद के लिए चुने गए अभ्‍यर्थियों को 5200-202000 के बीच सैलरी दी जाएगी इसके साथ ही अन्‍य भत्‍ते भी दिए जाएंगे.

आयु इस पद के लिए आवेदन करने वाले की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैलरी, सिलेबस, आवेदन कैसे करें, की पूरी जानकारी ले सकते हैं.

सैमसंग इंडिया अपने यूजर्स को देगी एंड्रॉएड 10 का अपडेट, ये मॉडल्स रहेंगे लिस्ट से बाहर

कानून में व्यापक बदलाव की तैयारी में केंद्र सरकार, आईपीसी और सीआरपीसी में होगा परिवर्तन

गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर शिवसेना ने सरकार पर उठाए सवाल, इंदिरा को बताया ‘शहीद’, राजीव को ‘बलिदानी’