SAIL Trade Apprentice Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी इन पद के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों तो लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ये वैकेंसी इसको स्टील प्लांट बुर्नपुर के लिए हैं. इसके तहत 239 ट्रेड अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए बारहवीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे सेल की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sail.co.in. इनके करियर सेक्शन में जाकर भर्तियों से संबंधित जरूरी जानकारी भी पा सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट और कौन है एलिजिबिल


इन पद पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2023 है. जहां तक पात्रता की बात है तो वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो साथ ही जिनके पास आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.


एज लिमिट क्या है


अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए वे 18 से 24 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि आवेदन के पहले विज्ञापन ठीक से देख लें, उसके बाद ही फॉर्म भरें.


इन पद पर होगी भर्ती, ये है सैलरी


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, रिगर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर, आईसीटीएसएम, प्लम्बर, मैकेनिक मोटर वेहिकल, ड्रॉट्समैन (सिविल) आदि के पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने की स्टाइपेन 7000-7700 रुपये मिलेगी. आवेदन करने से पहले जरूरी है कि कैंडिडेट का अपरेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो. न हो तो पहले apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करा लें.


यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 के लिए अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI