RSPCB Jobs 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट environment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 नवंबर 2023 है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 114 पद भरे जाएंगे. इनमें जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO), जूनियर पर्यावरणीय इंजीनियर (JEE) और लॉ ऑफिसर के पद शामिल हैं.


योग्यता


इस भर्ती अभियान में शामिल होने के योग्यता पद अनुसार अलग-अलग है. जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बीएससी/ बीएस/ एमएससी/ एएमए, जूनियर पर्यावरणीय इंजीनियर पद पर आवेदन के लिए बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमई और लॉ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए एलएलबी डिग्री प्राप्त किया हुआ होना चाहिए.  


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.


कैसे करें अप्लाई



  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट environment.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • अभ्यर्थी इस पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • फिर उम्मीदवार डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- UP Sarkari Naukri 2023: स्टेनोग्राफर के बम्पर पद पर निकली भर्ती, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI