RSMSSB Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेटों जारी कर पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) के पद पर वैकेंसी निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2024 है.


इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 176 पर्यवेक्षक रिक्ति पदों को भरना है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए.


RSMSSB Recruitment 2024: आयु सीमा


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

RSMSSB Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी / बीसी (क्रीमी लेयर) / ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) /ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


RSMSSB Recruitment 2024: किस तरह करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता पद) के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Job Alert: टीचर के पद पर सरकारी नौकरी चाहिए तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई, नोट कर लें लास्ट डेट से लेकर एज लिमिट तक जरूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI