Rajasthan Computer Recruitment 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर (Computer) के तमाम पदों पर भर्तियां निकालकर हाल ही में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन 250 पदों पर योग्य उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भर सकते हैं. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर होगा. इस भर्ती की परीक्षा दिसंबर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी.


भर्ती की जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


इतना है आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये, ओबीसी NCL के लिए 350 रुपये, एससी और एसटी के लिए 250 रुपये है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन फॉर्म का करेक्शन चार्ज 300 रुपये है. यह शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है.


जान लें आवेदन का तरीका 
कंप्यूटर के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है. 


यह भी पढ़ेंः Virat Kohli Captaincy: क्या T20 वर्ल्ड कप के बाद Virat Kohli को हटाकर Rohit Sharma को बनाया जाएगा कप्तान? BCCI ने दिया यह जवाब


PCB New President: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच? जानें PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI