RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने कंप्यूटर (Computer) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में नोटिस बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है. बोर्ड ने पिछले दिनों कंप्यूटर के 250 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया है. भर्ती परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में पास होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाएगी. 


जानें कब होगी भर्ती परीक्षा? 
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के नोटिस के मुताबिक कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. यह परीक्षा 2 घंटे की होगी और परीक्षा का समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक है. 


कब जारी होंगे एडमिट कार्ड? 
परीक्षा से करीब 1 सप्ताह पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जरूरी डिटेल डालकर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर आपको मॉक टेस्ट पेपर मिल जाएंगे, जिनसे प्रैक्टिस कर सकेंगे. इस बारे में अगर आपको कोई परेशानी आए तो वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.


परीक्षा केंद्र पर ये दस्तावेज ले जाने होंगे
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.


यह भी पढ़ेंः ICSI CSEET Result 2021 : आज दोपहर 4 बजे के बाद जारी हो जाएगा ICSI CSEET का रिजल्ट, इस तरह कर सकते हैं चेक


Allahabad University Cut Off List : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट जारी, 28 नवंबर से काउंसलिंग शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI