ICSI CSEET Result 2021 : इस साल कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (ICSI CSEET 2021) देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार आज कुछ घंटों बाद खत्म हो जाएगा. इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI)  आज (19 नवंबर 2021 को) इसका रिजल्ट जारी  करेगा. खबरों के मुताबिक रिजल्ट दोपहर 4 बजे इसे जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे ऑनलाइन देख सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.


इस तरह देखें अपना रिजल्ट


एक बार जब आज दोपहर 4 बजे रिजल्ट जारी हो जाएगा तो आप इन आसान तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.



  • सबसे पहले आप इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu.com पर जाएं.

  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको CSEET November Result लिखा दिखेगा. अब इस लिंक पर क्लिक कर दें.

  • इस पर क्लिक करते ही जो विंडो खुलेगी, उसमें लॉगिन के लिए आपसे कुछ जरूरी चीजें मांगी जाएंगी. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा.

  • इसके बाद आप उस रिजल्ट को आगे के काम के लिए डाउनलोड करके रख लें. आप इसका प्रिंट भी निकाल कर रख लें.


इन बातों का रखें ध्यान


इस परीक्षा को क्वॉलिफाई करने के लिए कैंडिडेट्स को चारों विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल 50 पर्सेंट मार्क्स लाना होगा. इस एग्जाम में किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं हुई है. इस रिजल्ट के साथ सब्जेक्ट वाइज नंबर भी आईसीएसआई की ओर से जारी किया जाएगा. आप इस रिजल्ट को भी डाउनलोड करके रख लें. इसकी हार्ड कॉपी आपको बाद में डाक के जरिए मिलेगी. ICSI CSEET 2021 का आयोजन 13 और 14 नवंबर 2021 को किया गया था.


ये भी पढ़ें


JNUEE 2021: JNU पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट NTA ने किया जारी, इस तरह कर सकते हैं चेक


NEET Counselling 2021: AIIMS न मिले तो न हों निराश, देश के ये मेडिकल कॉलेज भी हैं बेस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI