RRC NCR Apprentice 2021 admit card released: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell), प्रयागराज ने अप्रेंटिस भर्ती 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. ये एडमिट कार्ड नॉर्थ सेंट्रल रेलवे  में अप्रेंटिस के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए है. उत्तर मध्य रेलवे (NCR) की ऑफिशियल वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव किया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.


कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर जाएं. या फिर सीधे रेलवे रिक्रूटमेंट सेल प्रयागराज (RRC Prayagraj) की वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं.
होम पेज पर रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
नया विंडो खुलेगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा. इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.


जानें कितने पदों पर वैकेंसी 
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने 1664 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन 02 अगस्त 2021 को जारी किया था. तभी आवेदन शुरू हुए थे. 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स कर चुके युवाओं से आवेदन मांगे गये थे. 01 सितंबर तक आवेदन फॉर्म भरे गये थे.


शैक्षणिक योग्यता 
इन भर्तियों के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. 10वीं और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी. फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान आपका एडमिट कार्ड काम आयेगा. रिक्त पदों से डेढ़ गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.दस्तावेजों के सत्यापन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी. इसमें उन उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिन्हें अंतिम रूप से चयनित कर लिया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट यूनिट वाइज, ट्रेड वाइज और कम्युनिटी वाइज तैयार की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः MAH CET Result 2021 Declared: जानें MBA और MMS के लिए कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट


UPPSC Exam Date 2021: यूपीपीएससी ने रीजनल इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की, यहां जानें पूरा शेड्यूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI