RPSC Recruitment 2021 :  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों पर वैकेंसी जारी की है. इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 22 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा.


इस तरह करें अप्लाई


इस पोस्ट के लिए आवेदन करने का मन बना चुके हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं.



  • सबसे पहले RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.

  • यहां ऊपर से मैन्यू ऑप्शन में तीसरे नंबर पर आपको RPSC Online का ऑप्शन दिखेगा.

  • इसमें जाकर आपको पहला विकल्प अप्लाई ऑनलाइन का मिलेगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने RPSC Application पोर्टल खुलेगा.

  • यहां नीचे न्यू ऐप्लिकेशन पर क्लिक करते ही नया टैब खुलेगा. अब आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना होगा.

  • इसके बाद लॉगिन करके अपनी डिटेल्स भरकर आवेदन कर सकते हैं.


कैसे होगा चयन


इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.


क्या चाहिए योग्यता और उम्र


इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से M.D./M.S./D.M./M.Ch होना जरूरी है. इसके अलावा 3 साल का अनुभव और आवेदनकर्ता का राज्य के मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड भी होना जरूरी है. अगर उम्र की बात करें तो आवेदन करने वाले की अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गिनती 1 जनवरी 2022 से की जाएगी. वहीं राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. जनरल कैटेगरी की महिला कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.


ये भी पढ़ें


HAL Recruitment 2021: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नर्सिंग स्टॉफ सहित कई पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी


KMRL Recruitment 2021: मेट्रो में निकली वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI