ICSI CSEET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने कंपनी सेक्रेटरीज एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2022 (सीएसईईटी 2022) के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह पंजीयन जनवरी 2022 सत्र की परीक्षा के लिए किया जा रहा है. पंजीयन प्रक्रिया संस्थान के आधिकारिक पोर्टल पर आयोजित की जाएंगी.पंजीयन प्रक्रिया के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 रखी गई है.


शैक्षणिक योग्यता


जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, अपीयरिंग हैं या इसके समानांतर कोई योग्यता रखते हैं वह सीएसईईटी 2022 परीक्षा के लिए योग्य हैं. सीएसईईटी 2022 जनवरी सत्र की परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2022 को किया जाएगा. 


सीएसईईटी 2022 जनवरी सत्र की महत्वपूर्ण तारीखें
सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन करने की आखिरी तारीख- 15 दिसंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अभी नोटिस नहीं
परीक्षा का आयोजन- 8 जनवरी 2022
परिणाम की घोषणा- अभी नोटिस नहीं


सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन कैसे करें ?



  • सबसे पहले smash.icsi.edu/scripts/login.aspx के लिंक पर जाएं.

  • मेन्यू बार में दिए गए CSEET Registration के लिंक पर क्लिक करें.

  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और पंजीयन के लिए आगे बढ़ें.

  • मांगी गई जानकारियों को भरें और ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करें.

  • आगे की जरूरत के लिए रिसीप्ट को डाउनलोड कर के रख लें.


सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज
स्कैन की गई फोटो (20 केबी से 50 केबी के बीच) और साइन (10 केबी से 20 केबी के बीच).
दसवीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट.
जाति या वर्ग प्रमाण पत्र (फीस में सुविधा के लिए).
विशेष वर्ग प्रमाण पत्र (अगर हो तब).


यह भी पढ़ेंः RSMSSB Exam Dates 2021: फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की, यहां देखें शेड्यूल


IBPS PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 20 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI