Navy Sailor Entry Matric Recruit 2021: इंडियन नेवी (Indian Navy) में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. नेवी ने मैट्रिक रिक्रूट (Matric Recruit) के 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसके मुताबिक योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर पाएंगे. नेवी के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आइए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
नेवी के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नेवी भर्ती की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


आवेदन शुल्क
नेवी के इन पदों पर सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं. किसी को भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


जानें आवेदन करने का तरीका 
योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. अभी आपको यहां इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके आप अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको भर्ती और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. 


यह भी पढ़ेंः Haryana FCI Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सैकड़ों पदों पर भर्तियां, 8वीं पास कर सकते हैं आवेदन


NCR Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1664 पदों पर जल्द शुरू होगी एप्लिकेश प्रोसेस, जानें डिटेल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI