National Housing Bank Recruitment 2021: नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) बैंक में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और रीजनल मैनेजर के 17 पदों पर भर्तियां निकली हैं. पिछले दिनों इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित फील्ड में कुछ साल का अनुभव हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेलनोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर scale-1 के 14 पदों के लिए भर्ती होनी है. इसके अलावा इस डिप्टी मैनेजर के दो और रीजनल मैनेजर के 1 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने चाहिए. इसके अलावा डिप्टी मैनेजर और रीजनल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के लिए 21-30 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 23-32 वर्ष और रीजनल मैनेजर के लिए 30-45 वर्ष है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखेंऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 दिसंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदनइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल हाउसिंग बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://nhb.org.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
Tata Memorial Centre: टाटा मेमोरियल सेंटर में नौकरी का मौका, होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
BMRCL: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकलीं बंपर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI