NIA Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) के आने वाले अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute of Ayurveda) ने कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. एक अधिसूचना (Notification) के मुताबिक संस्थान में लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nia.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया समझ सकते हैं.


अधिसूचना के मुताबिक, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट और पंचकर्म वैद्य के कुल 18 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अभ्यर्थी (Applicant) को एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) को भरकर मांगे गए. दस्तावेजों और पद के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट को संलग्न करते हुए – डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जोरावर सिंह गेट, अजमेर रोड, जयपुर – 302002 (राजस्थान) के पते पर भेजने है.​ अभ्यर्थी ध्यान दें कि आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख से होगी. साथ ही ​​आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है. ​


Tata Memorial Centre: टाटा मेमोरियल सेंटर में नौकरी का मौका, होगा वॉक-इन-इंटरव्यू


​यह है रिक्तियों की संख्या, योग्यता और आवेदन शुल्क



  • पंचकर्म वैद्य के एक पर पद पर भर्ती की जाएगी.  जिसके लिए अभ्यर्थी को 3500 रुपये जमा करने होंगे. साथ ही वह एमडी (आयुर्वेद) होना चाहिए. आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

  • जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट का भी एक पद खली है. जिसके लिए  2000 रुपये का भुगतान करना होगा. 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 28 वर्ष रहेगी.

  • जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) का एक पद रिक्त है. जिसके लिए 2000 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए विज्ञान विषयों से 12वीं पास और डीएमएलटी होना जरूरी है. आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है.

  • लाइब्रेरी असिस्टेंट के एक पद को भरा जाना है. जिसके लिए 2000 रुपये का शुल्क देना होगा.  10वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट अभ्यर्थी के होना चाहिए. 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

  • लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) के तीन पदों को भरा जाएगा. 2000 रुपये का शुल्क देना होगा. अभ्यर्थी की उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही वह 12वीं पास हो.

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 11 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए भी अभ्यर्थी को 2000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. 10वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते है. इस पद के लिए 25 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है.


​BMRCL: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकलीं बंपर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI