BRO Recruitment 2022: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार Border Roads Organisation Recruitment 2022 के लिए 17 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम सहित अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है. 


नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी स्किल्ड वर्कर (पेंटर) के 33 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेस वेटर) के 12 पद, व्हीकल मैकेनिक के 293 पद और ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट के 16 पद सहित कुल 354 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. जबकि, व्हीकल मैकेनिक और ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट पद के लिए लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा.


मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. वहीं, व्हीकल मैकेनिक और ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट (ट्रेड टेस्ट) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Border Roads Organisation Recruitment 2022 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 17 जनवरी 2022 तक भेज सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर चेक कर सकते हैं.


IB ACIO Admit Card 2021-22: इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी, प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड


NID 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन ने आयोजित कराया डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI