RBSE REET 2022 Result Date: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) अजमेर जल्द ही राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के नतीजे घोषित करेगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) का रिजल्ट जारी करने तैयारी पूरी की जा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रीट एग्जाम रिजल्ट 30 अगस्त को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे. रिजल्ट के साथ ही रीट की फाइनल आंसर की (REET Final Answer Key 2022) भी जारी की जाएगी. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. 


जानें कब हुआ था परीक्षा 
बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2022 की परीक्षा रविवार, 28 अगस्त को दो शिफ्ट में हुई थी. पेपर 1 के लिए लिखित परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं, पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया गया था. रीज परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser.in पर जारी होने के बाद  इसके अलावा रिजल्ट  rajeduboard.rajasthan.gov.in व reetbser2022.in पर भी जारी किया जाएगा. 


जानें कैसे करें रिजल्ट चेक 



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.

  • इसके बाद यहां पर उपलब्ध रीट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.

  • सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  •  भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें. 


यह भी पढ़ें:


UP Fake Universities: यूपी की इन यूनिवर्सिटीज में भूलकर भी न लें दाखिला, यूजीसी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में हैं शामिल 


RSMSSB Exam 2022: राजस्थान PTI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस डेट पर होगा एग्जाम, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI