RBI Recruitment 2020: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने कंसल्टेंट, स्पेशलिस्ट, एनालिस्ट, ऑडिटर, एकाउंट स्पेशलिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर आदि विभिन्न 33 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में ऑनलाइन ऑफिशियल लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. एक बार लिंक एक्टिव हो जाने के बाद कैंडिडेट वहां से सारी जरूरी जानकारियां पा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुये हैं. आवेदन शुरू होंगे 09 अप्रैल 2020 से और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 29 अप्रैल 2020. अंतिम तिथि के बाद किया गया कोई भी अप्लीकेशन खुद-ब-खुद निरस्त हो जायेगा. इसलिये अगर आप इच्छुक और योग्य हों तो समय रहते इन पदों के लिये अप्लाई कर दें. इन पदों के बारे में कोई भी जानकारी पाने के लिये आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.rbi.org.in.


महत्वपूर्ण तारीखें –


आरबीआई रिक्रूटमेंट 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख – 09 अप्रैल 2020


आरबीआई रिक्रूटमेंट 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 29 अप्रैल 2020


वैकेंसी विवरण –


रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


सलाहकार - एप्लाइड मैथ्स - 3 पद


सलाहकार - एप्लाइड इकोनोमेट्रिक्स - 3 पद


अर्थशास्त्री - मैक्रोइकॉनोमिक मॉडलिंग - 1 पद


डाटा एनालिस्ट / एमपीडी - 1 पद


डेटा विश्लेषक / (DoS- DNBS) - 2 पद


डेटा विश्लेषक / (DoR-DNBS) - 2 पद


रिस्क विश्लेषक / (DoS- DNBS) - 2 पद


रिस्क विश्लेषक / DEIO - 2 पद


आईएस ऑडिटर - 2 पद


फॉरेंसिक ऑडिट में विशेषज्ञ - 1 पद


लेखा विशेषज्ञ - 1 पद


सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - 9 पद


परियोजना प्रशासक - 5 पद


नेटवर्क प्रशासक - 6 पद


अन्य जानकारियां –


इन पदों की शैक्षिक योग्यता आदि के संबंध में जानकारी के लिये आपको आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है. जहां तक बात आवेदन की है तो आरबीआई के इन पदों पर आवेदन बतायी गयी तारीख में ऑनलाइन किया जा सकता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI