Rajasthan RVUNL Exam Dates 2021: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और पर्सनल ऑफिसर समेत 1075 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. निगम के मुताबिक यह परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 4 सितंबर से 12 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वह निगम की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


कितने पदों के लिए होगी भर्ती
पिछले दिनों निगम ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे थे. नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर केमिस्ट और इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के कुल 1075 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है. 


कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इन विभिन्न पदों के लिए हजारों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. यह सभी लोग नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-


1. सबसे पहले आरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in पर जाएं.


2. यहां आप जब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएंगे तो आपको इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.


3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जरूरी विवरण दर्ज करना होगा. इसके बाद आप सब्मिट पर क्लिक कर दें.


4. ऐसा करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


5. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें. इसे आप को एग्जाम वाले दिन परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा.


इन बातों का रखें ध्यान
जैसा कि हम सभी जानते हैं इस वक्त कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. ऐसे में आप कोशिश करें कि परीक्षा से पहले कोरोना वैक्सीन जरूर लगवा लें. साथ ही उसका सर्टिफिकेट परीक्षा वाले दिन अपने साथ ले जाएं. आप एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचें. एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. 


यह भी पढ़ेंः NEET 2021: B.Sc नर्सिग कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को लेकर NTA ने जारी किया नोटिस, ये हैं डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI