Rajasthan GDS Recruitment 2023 Registration Underway: राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां के पोस्टल डिपार्टमेंट ने ग्रामीण डाक सेवक के दो हजार से ज्यादा पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है, इसलिए इच्छुक हों तो देर न करें और फटाफट अप्लाई कर दें. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2023 है. लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2031 पद भरे जाएंगे.


क्या है पात्रता


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसे स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो इन भर्तियों के लिए 18 से 25 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.


शुल्क और सैलरी क्या है


इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये फीस जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. जबकि ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है.


सेले्कट होने पर महीने के 5200 से लेकर 20200 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. चयन ऐसे ही होगा जिसका आधार है मेरिट सूची. मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स के आधार पर इसे तैयार किया जाएगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – indiapostgdsonline.gov.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं


यह भी पढ़ें: CBSE CTET 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI