रायपुरः All India Institute Of Medical Sciences Raipur Recruitment 2020: ऐम्स, रायपुर ने 21 सीनियर रेसिडेंट के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये वैकेंसी ऐम्स के विभिन्न विभागों के लिये हैं. इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. ये इंटरव्यू अगले महीने के अंतिम दिन यानी 29 फरवरी 2020 को आयोजित किये जायेंगे. उम्मीदवार पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू के लिये जायें. साथ में अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें. आपके वर्क एक्सपीरियंस को दिखाते सर्टिफिक्टेस जरूर साथ में रख लें.

वैकेंसी विवरण –

ऐम्स रायपुर में निकली इन वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.

एनेस्थिसियोलॉजी: 05 पद

इमरजेंसी मेडिसिन: 09 पद

जनरल सर्जरी: 07 पद

शैक्षिक योग्यता –

इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में एमडी / एमएस / डीएनबी / डिप्लोमा आदि किया हो. यानी उसके पास मेडिकल की पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अगर चयन होता है तो ज्वाइनिंग के पहले डीडीसी / डीएमसी / मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) या स्टेट रजिस्ट्रेशन में से किसी एक में रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है.

कैसे करें आवेदन –

योग्य उम्मीदवार 29 फरवरी 2020 को वॉक इन इंटरव्यू के लिये जा सकते हैं. जब तक फाइनल चयन नहीं हो जाता है तब तक ये वॉक इन इंटरव्यू हर महीने के पहले मंगलवार, पहले बुधवार और तीसरे मंगलवार, तीसरे बुधवार को होंगे. अगर उस दिन छुट्टी होती है तो उसके अगले दिन साक्षात्कार होंगे. चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. जो भी कैंडिडेट इन वॉक इन इंटरव्यू के लिये जाना चाहते हैं, उन्हें जाने के पहले कन्फर्मेशन करना होगा.

इसके लिये उन्हें एक कन्फर्मेशन मेल, नीचे दिये एड्रेस पर भेजनी होगी, जिसके विषय में लिखा होना चाहिए “ ट्रामा एंड इमरजेंसी (अनेस्थिसियोलॉजी / इमरजेंसी मेडिसिन / जनरल सर्जरी) के लिए वरिष्ठ रेजिडेंट के पद पर वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने की पुष्टि …………………। ” इस सब्जेक्ट लाइन के साथ मेल recruitment@aiimsraipur.edu.in पर भेज दें. विस्तार से जानकारी के लिए ऐम्स रायपुर की वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.aiimsraipur.edu.in. कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिये इस पते पर पहुंचना है – Committee Room, 1st Floor,Medical College Building, Gate No. 5, AIIMS,Tatibandh, G. E. Road, Raipur (Chhattisgarh) - 492099.  यहां इस बात का भी ध्यान रखें कि सुबह 10.30 बजे के बाद पहुंचने वालों को साक्षात्कार नहीं देने दिया जायेगा.

APSSB Recruitment 2020: 944 फारेस्टर, हेड कांस्टेबल और विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बदली, यहां जानें पूरी डिटेल NEIGRIHMS में 48 सीनियर रेसिडेंट के पदों पर वैकेंसी, 14 फऱवरी को होगा वॉक इन इंटरव्यू

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI