SPMCIL Supervisor (Safety) Online Exam Call Letter 2020 download: सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) में सुपरवाइजर (सेफ्टी) एस-1 लेवल और जूनियर टेक्नीशियन W-1 लेवल के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा का कॉल लेटर जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन अप्लाई किया था. वे अपने एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2020 से 16 फरवरी 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि अभ्यर्थी चाहें तो वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


SPMCIL सुपरवाइजर (सेफ्टी) और जूनियर टेक्नीशियन परीक्षा 2020: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


विदित हो कि सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने सुपरवाइजर (सेफ्टी), जूनियर टेक्नीशियन और अन्य विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2019 में Advertisement No.03/Admn/2019 के माध्यम से एक नोटिफिकेशन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. बहुतायत संख्या में पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किया था.  ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2020 थी.


SPMCIL सुपरवाइजर (सेफ्टी) और जूनियर टेक्नीशियन ऑनलाइन परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें


एसपीएमसीआईएल सुपरवाइजर (सेफ्टी) और जूनियर टेक्नीशियन ऑनलाइन परीक्षा एडमिट कार्ड:  ऐसे करें डाउनलोड


अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. उसके बाद ऊपर दिए गए करियर को क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा. इस पेज के Online Exam Call Letter for Supervisor (Safety) S-1 level & Junior Technician W-1 level के नीचे Click Here पर क्लिक करें. पुनः एक पेज खुलेगा. इस पेज पर दाहिने किनारे पर दिए गए बॉक्स में पंजीकरण नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / डीओबी (dd-mm-yy) भेरें. इसके नीचे दिए गए कैप्चा को भर कर लॉग इन पर क्लिक करें. एडमिट कार्ड सामने स्क्रीन पर आ जायेगा. .इसका प्रिंटआउट लेकर रखलें. इसे परीक्षा के समय अपने साथ लेकर आयें.


यह भी पढ़ें-

WB पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद में ग्राम रोजगार सहायकों की भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI