Railway Jobs: रेलवे में नौकरी की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला ने अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) द्वारा अप्रेंटिस के 56 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 है. 

योग्यताअभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए. इसके अलावा राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी प्राप्त होना चाहिए. 

आयु सीमाआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का सिलेक्शन आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस उद्देश्य के लिए मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत + उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स अप्रेंटिस के कुल 56 पदों पर भर्ती फिटर - 4 वेल्डर -1  मशीनिस्ट- 13 पेंटर -15 कारपेंटर-13 मैकेनिक - 3 इलेक्ट्रिशियन - 7 इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 9 एसी एंड आरईएफ- 1 

IAS Success Story: UPSC की तैयारी से पहले खुद को करें मेंटली मजबूत तो मिलेगी सफलता, जानें Apala Mishra की सक्सेस स्टोरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI