Railway Bharti 2022: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने लेवल 2,3,4,5 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के जरिए 2 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.बता दें कि कुल 21 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए 3 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है.


 शैक्षणिक योग्यता
लेवल 4 और लेवल 5 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं लेवल 2 और लेवल 3 के पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी संबंधित खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया हो. अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं.
अब होम पेज पर खेल कोटा भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अभी मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें.
अब एक बार और सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र डाउनलोड (Download) कर लें और इस का प्रिंट निकलवा लें.


आवेदन  शुल्क
UR/OBC के लिए परीक्षा शुल्क ₹500/- है और SC/ST/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹250/- है. बैंक ड्राफ्ट / आईपीओ एफए और सीएओ, दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच -700043 के पक्ष में जारी किया जाना चाहिए, जो जीपीओ / कोलकाता में देय है.


जरूरी जानकारी
पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी उप-मंडल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के निवासियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2022 है. 


आयु सीमा
इन पदों (Railway Bharti 2022 ) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी.


चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन खेल ट्रायल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, खेल उपलब्धि के आधार पर किया जाएगा.


इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 जनवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि –2 फरवरी 2022
आधिकारिक वेबसाइट – rrcser.co.in


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI