Punjab Clerk Recruitment 2022: पंजाब में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने क्लर्क के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1200 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 15 मई 2022 से शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि अभी तक बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तारीख की घोषणा नहीं की है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता क्लर्क के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
ऐसे कर सकते हैं आवेदनसबसे पहले उम्मीदवार पंजाब एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. फिलहाल उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. 15 मई को वेबसाइट पर आवेदन कर लिंक एक्टिव हो जाएगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे.
चयन की प्रक्रियानोटिफिकेशन के मुताबिक क्लर्क के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा. इन टेस्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. लिखित परीक्षा में 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे. प्रत्येक सवाल एक नंबर का होगा. गलत उत्तर देने पर 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. यह पेपर 120 मिनट का होगा. उम्मीदवार अंग्रेजी के अलावा पंजाबी में भी पेपर दे सकेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI