NIRDPR Recruitment 2022: राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान ( National Institute of Rural Development, NIRDPR) ने ट्रेनिंग मैनेजर के पदों पर भर्ती आंमत्रित किए गए है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NIRDPR की आधिकारिक वेबसाइट nirdpr.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवदेन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियांआवेदन करने की अंतिम तिथि: 13 मई 2022
रिक्ति विवरणट्रेनिंग मैनेजर-15 शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में अच्छा कम्युनिकेशन स्किल भी होना चाहिए. इसके अलावा 3 सालों का अनुभव भी होना चाहिए.
आयु सीमा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 40 साल या उससे कम होनी चाहिए.
सैलरी डिटेल्स ट्रेनिंग मैनेजर के पदों पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु.40,000/- प्रति माह दिया जाएगा.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवदेन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट nirdpr.org.in पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. ताकि आवदेन करने में सुविधा होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI