Punjab & Haryana HC Clerk Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की है. चंडीगढ़ में स्थित पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab & Haryana High Court) ने क्लर्क (Clerk) के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट sssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. यह भर्ती अभियान न्यायलय में 759 पदों को भरेगा. इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 अगस्त को शुरू हुई थी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 27 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला स्नातक या विज्ञान स्नातक और उसके समकक्ष डिग्री होनी आवश्यक है. आपको बता दें कि उम्मीदवार को एक विषय के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर के संचालन का ज्ञान भी होना चाहिए.


आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन क​​रने वाले आवेदकों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 825 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, पंजाब राज्य के एससी/बीसी/ओबीसी/ईएसएम के लिए आवेदन शुल्क 525 रुपये रखा गया है. जबकि राज्य के ही पीएचसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 625 रुपये है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा और यह वापसी योग्य नहीं है.


इस प्रकार करें आवेदन



  • चरण 1- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाना होगा.

  • चरण 2- इसके बाद होम पेज पर चल भर्ती प्रक्रियाओं पर जाएं.

  • स्टेप 3- यहां क्लर्क के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4- इसमें PROCEED TO REGISTER के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 5- अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.

  • चरण 6- इसके बाद प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की सहायता से आप आवेदन पत्र भर सकते हैं.

  • चरण 7- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और प्रिंट आउट लें.


​PSSSB Recruitment 2022: पंजाब में निकली क्लर्क के बंपर पदों पर वैकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन


NSIL Recruitment 2022: मैनेजर और चीफ मैनेजर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI