पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (PSCBL) ने सीनियर मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हुई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन पत्र जमा करने के लिए बस अब 7 दिन ही बचे हुए हैं. दरअसल आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई 2021 है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नही किया है वे  लास्ट डेट या उससे पहले अपने एप्लिकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट pscb.inपर भरकर ऑनलाइन जमा कर दें.


इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. कुछ पदों के लिए शॉर्ट हैंड स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा. आवेदकों को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है.


इन पदों के लिए होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड इन पदों के लिए भर्ती कर रहा है


कुल पदों की संख्या- 856


क्लर्क-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर -739 पद


सीनियर मैनेजर -40 पद


 मैनेजर -60 पद


 इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर -7 पद


स्टेनो टाइपिस्ट - 10 पदों


एजुकेशन क्वालिफिकेशन 
क्लर्क के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए. सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. स्टेनो टाइपिस्ट के पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और पंजाबी में इंग्लिश में शॉर्ट हैंड की जानकारी होनी चाहिए.


आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक करें.


आवेदन प्रोसेस


आवेदन करने के लिए जाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वेबसाइटhttps://pscb.inपर जाएं. यहां आवेदन फॉर्म भरने का लिंक और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. सभी डिटेल्स सही से भरकर और आवेदन शुल्क का भुगतान कर अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.


ये भी पढ़ें


Scholarship Programs 2021: इन 3 स्कॉलरशिप के लिए मई से जून 2021 तक कर सकते हैं अप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल


BEL Recruitment 2021: ट्रेनी इंजीनियर के 30 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करे अप्लाई


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI