Prasar Bharati Jobs 2022: अगर आपके पास पत्रकारिता (Journalism) में डिप्लोमा या डिग्री है तो आपके पास प्रसार भारती (Prasar Bharti) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. क्षेत्रीय समाचार इकाई, ऑल इंडिया रेडियो जम्मू द्वारा कैजुअल न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर (डोगरी और गोजरी) और एडिटर पैनल के लिए जम्मू और कश्मीर में रहने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा.

Prasar Bharati Jobs 2022: रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल कितने पद पर भर्ती की जाएगी. इसकी जानकारी प्रसार भारती नहीं दी है.

Prasar Bharati Jobs 2022: पात्रता मानदंडउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा के साथ स्नातक या प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में संपादन कार्य में 5 साल का अनुभव होना चाहिए.

Prasar Bharati Jobs 2022: आयु सीमाअधिसूचना के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Prasar Bharati Jobs 2022: चयन प्रक्रियाउम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, आवाज परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर होगा.

Prasar Bharati Jobs 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती अभियान के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जीएसटी सहित 354 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क जीएसटी सहित 266 रुपये है.

Prasar Bharati Jobs 2022: ऐसे करें अप्लाईउम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद उसे 'समाचार प्रमुख, क्षेत्रीय समाचार इकाई ऑल इंडिया रेडियो जम्मू 180001' पर भेज दें. लिफाफे के ऊपर "आरएनयू में समाचार पाठक सह-अनुवादक या संपादकों या तकनीकी सहायक के लिए आवेदन" लिखा होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट prasarbharati.gov.in पर जा सकते हैं.

यहां से डाउनलोड करें नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र

​BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकली डिप्टी इंजीनियर सहित इस पद पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

​गजब! यूपी के इस सरकारी स्कूल के आगे लाखों की फीस वाले प्राइवेट स्कूल 'फेल', खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI