PGCIL Recruitment 2022 : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वालों के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो PDIL की ऑफिशियल वेबसाइट pgcil.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.


इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख लें. POWERGRID ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है. एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल/कंप्यूटर साइंस डिसिप्लिन में होगी. जबकि पीजीसीआईएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2023 से शुरू होकर 18 फरवरी 2023 तक चलेगी. 


यह भर्तियां गेट स्कोर के द्वारा की जाएगी. गेट परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2022 है. पहले लास्ट डेट 30 सितंबर 2022 थी. जानकारी के मुताबिक गेट 2023 परीक्षा 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होगी. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी. परीक्षा की समय अवधि तीन घंटे रहेगी.  


इन तिथियों का रखें ध्यान


POWERGRID ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 जनवरी 2023  
POWERGRID ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 फरवरी 2023


पीजीसीआईएल भर्ती 2022 रिक्त पदों पर वैकेंसी



  • इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल)

  • इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक्स)

  • इंजीनियर ट्रेनी (सिविल)

  • इंजीनियर ट्रेनी (कंप्यूटर साइंस)


जानें शैक्षणिक योग्यता 


ट्रेनी इंजीनियर- संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन होना चाहिए. साथ ही गेट परीक्षा 2023 पास होना चाहिए.अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट @powergrid.in पर जाकर लॉगइन करना होगा.


ये भी पढ़ें-


IOCL Recruitment 2022: आईओसीएल में 56 गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


​​UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली प्रॉसिक्यूटर सहित 52 पद पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI