UPSC Vacancy 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार आयोग द्वारा विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा इस अभियान के जरिए जल्द 52 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2022 तय की गई है.

ये है रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रॉसिक्यूटर के 12 पद, स्पेशलिस्ट के 28 पद, वेटनरी ऑफिसर के 10 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 पद पर भर्ती की जाएगी.

आवश्यक योग्यता

  • प्रॉसिक्यूटर: इस पद के लिए उम्मीदवार का लॉ में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास एक साल का अनुभव होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • स्पेशलिस्ट कैडर: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री, पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है. आवेदनकर्ता की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: आवेदक के पास आयुर्वेद मेडिसिन में डिग्री या पीजी डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष तय की गई है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग इस्तेमाल करके कर सकते हैं.

वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

​​Government Jobs 2022: इस राज्य में निकली 64 जूनियर लैब असिस्टेंट के पद पर भर्ती, 26 सितम्बर से कर सकेंगे अप्लाई

​​RSMSSB Answer Keys: RSMSSB ने जारी की जेई और लाइब्रेरियन ग्रेड- III 2022 परीक्षा की Answer Key


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI