TNUSRB SI Recruitment 2025: पुलिस में नौकरी करने की चाहत है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने राज्य पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1299 पदों को भरा जाएगा. भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम डेट 3 मई 2025 रखी गई है. जो अभ्यर्थी आवेदन पत्र में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 13 मई 2025 तक कर सकेंगे.
TNUSRB SI Recruitment 2025: ये है रिक्ति विवरण
- सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (तलुक) - 933 पद
- सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (AR) - 366 पद
TNUSRB SI Recruitment 2025: जरूरी शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Bachelors Degree) होनी चाहिए. यह डिग्री नोटिफिकेशन जारी होने की डेट तक पूरी होनी चाहिए.
TNUSRB SI Recruitment 2025: आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
TNUSRB SI Recruitment 2025: ऐसे होगा चयन
- मुख्य लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- साक्षात्कार (Viva-Voce)
- विशेष अंक (Special Marks)
मुख्य परीक्षा में दो भाग होंगे- सामान्य ज्ञान और तार्किक विश्लेषण, संख्यात्मक विश्लेषण, मनोविज्ञान, संप्रेषण कौशल और सूचना प्रबंधन क्षमता.तमिल भाषा पात्रता परीक्षा (100 अंक की, 100 मिनट की परीक्षा - न्यूनतम 40 अंक आवश्यक)
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
TNUSRB SI Recruitment 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. अगर कोई अगर कोई कैंडिडेट डिपार्टमेंटल कैंडिडेट दोनों कोटाओं के लिए आवेदन करता है, तो उसे 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. कैंडिडेट्स भर्ती के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के जरिए कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI