OSSSC Recruitment 2023 Registration Underway: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस खास विषय से पढ़ाई की है तो ओएसएसएससी की इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लेबोरेट्री टेक्निशियन के 900 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक 21 सितंबर से एक्टिव कर दिया गया है. वहीं इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2023 है.


इस वेबसाइट से करना है अप्लाई


आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए उम्मीदवारों को ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – osssc.gov.in. यहीं से आपको इन भर्तियों के डिटेल भी पता चल जाएंगे.


कौन कर सकता है आवेदन 


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा या इसके समकक्ष से 10 + 2 साइंस विषयों से पास किया हो. साथ ही कैंडिडेट के पास गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल से डिप्लोमा इन मेडिकल लेबेरोट्री टेक्नोलॉजी भी होना चाहिए. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल तय की गई है, जिसकी गणना 15 सितंबर 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


सेलेक्शन कैसे होगा


ओएसएसएससी की इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इसका आयोजन सभी जिलों में किया जाएगा. परीक्षा की पक्की तारीख अभी नहीं आयी है पर इतना साफ किया गया है कि एग्जाम नवंबर महीने में आयोजित किया जाएगा.


अगर पेपर पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 100 सवाल आएंगे. ये एमसीक्यू टाइप होंगे और पेपर की अवधि दो घंटे होगी.


नहीं देना होगा कोई शुल्क


इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है यानी एप्लीकेशन फीस शून्य है. वहीं अगर सैलरी की बात करें तो सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 25,500 रुपये से लेकर बाद में 81,100 रुपये तक है.   


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: NAVY और ARMY का फुल फॉर्म क्या है, कभी सोचा है? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI