ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने OSSC जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए हैं. जूनियर क्लर्क-2016 पोस्ट परीक्षा के लिए स्किल टेस्ट के लिए चुने गए ऐसे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाकर अपना OSSC जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.


26 जुलाई को होगा स्किल टेस्ट


OSSC जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 के लिए सीधा लिंक ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि आयोग 26 जुलाई 2021 को जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड के लिए स्किल टेस्ट आयोजित करेगा.ओएसएससी जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.


जूनियर क्लर्क 2016 परीक्षा 2021 का आयोजन 15 और 16 फरवरी को हुआ था


बता दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने जूनियर क्लर्क 2016 परीक्षा 2021 का आयोजन 15 और 16 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था. आयोग ने पहले कंप्यूटर स्किल टेस्ट के लिए प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.अब इन सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जूनियर क्लर्क पद के लिए स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.


OSSC जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें


ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं


नीचे स्क्रॉल करें और फिर, इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर क्लर्क के पद के लिए स्किल टेस्ट में शामिल होने के लिए 'डाउनलोड एडमिट कार्ड’ के अंडर दिए गए लिंक 'क्लिक हियर टू डाउनलोड' पर क्लिक करें.


उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि सहित अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.


एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.


भविष्य के संदर्भ के लिए OSSC जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 को डाउनलोड करें और सेव कर लें.


ये भी पढ़ें


School Reopening: यहां जानें आपके राज्य में कब से खुलने वाले हैं स्कूल-कॉलेज और क्या रखी गई हैं शर्तें


RBSE 12th Result 2021: राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम की तारीख घोषित, जानें कब आएगा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI